Jalandhar News: जालंधर के जौहल मार्केट में शोरूम मालिक ने सील तोड़ी, अशोक नगर में अवैध शापिंग कांप्लैक्स पर आदेश पर भी नहीं चल रही है डिच

Daily Samvad
4 Min Read
जौहर मार्केट में देर रात जिस अवैध शोरूम को सील किया गया था, उसकी सीलिंग सुबह तोड़ दी गई

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की बिल्डिंग ब्रांच देर रात जिन इमारतों को सील करती है, अगले दिन सुबह उनकी सील टूट जाती है। खासकर कामर्शियल इमारतों की सील टूट रही है। सूत्र बताते हैं कि इन कामर्शियल इमारतों की सील तुड़वाने के लिए ताकतवर नेता शामिल हैं, जो मोटी फीस वसूल करते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) शहर में ऐसी तमाम कामर्शियल इमारतें, जिसे सील करने के बाद खोल दिए गए या फिर उसकी सील टूट गई। ताजा मामला कूल रोड पर जौहल मार्केट के पास का है। यहां बाबा चिकन के पास अवैध रूप से बने दो शोरूम को निगम टीम ने सील किया था, लेकिन अगली सुबह दोनों की सील टूट गई।

Shops Seal in Jalandhar News
जौहर मार्केट में देर रात में अवैध शोरूम को सील करते निगम मुलाजिम

रात को सीलिंग, सुबह ताला तोड़ा

बताया जा रहा है कि देर रात इन दोनों शोरूम को नगर निगम की टीम ने सील किया था। सुबह सील टूटने से चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सील तुड़वाने वाले नेता ने मोटी फीस वसूल की है। अवैध रूप से बने शोरूम को फिर से सील किया जाएगा, या नहीं ये चर्चा कि विषय बना हुआ है।

शहनाई पैलेस के सामने शापिंग कांप्लैक्स पर एक्शन नहीं

उधर, अशोक नगर में शहनाई पैलेसे में बिना किसी रोक टोक के दो मंजिला कामर्शियल कांप्लैक्स खड़ा हो गया। जबकि इसे नगर निगम के कई बार नोटिस जारी कर दिया है, कई बार काम रुकवा चुका है। सूत्र बताते हैं कि इस कामर्शियल कांप्लैक्स को गिराने का आदेश निगम कमिश्नर दे चुके हैं, लेकिन इस पर निगम टीम एक्शन नहीं ले रही है।

Illegal Costruction Jalandhar
Illegal Costruction Jalandhar

डिफेंस कालोनी की मोड पर अवैध काम

शहर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन अवैध रूप से बन रही बड़ी कामर्शियल इमारतों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। डिफैंस कालोनी की मोड पर बस स्टैंड से गढ़ा रोड पर इमारत के मालिक ने बेसमेंट ही बंद कर दिया, जिसकी शिकायत इलाके के लोगों करते आ रहे हैं, लेकिन इस इमारत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब इमारतों के कटे चालान पर कार्रवाई नहीं करने पर जवाब-तलब शुरू हो गया है। बिल्डिंग ब्रांच की एडहॉक कमेटी के चेयरमैन अश्वनी अग्रवाल ने एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर से अब हिसाब मांगा है। अश्वनी अग्रवाल ने पहली मीटिंग में चालान का रिकॉर्ड तलब किया है।

डिफेंस कालोनी के इस कामर्शियल इमारत की पार्किंग को बंद कर शटर लगाया गया है
डिफेंस कालोनी के इस कामर्शियल इमारत की पार्किंग को बंद कर शटर लगाया गया है

बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों से जवाब तलबी

कमेटी के चेयरमैन अश्वनी अग्रवाल ने बिल्डिंग ब्रांच से कॉलोनाइजरों पर बकाया ईडीसी शुल्क का रिकॉर्ड भी सात दिन में तलब किया है। अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि सिटी में कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल नक्शा पास होने पर निर्माण कराया जाए। यहां तक कि ई-पोर्टल में नक्शे और एनआईसी पेडिंग बनी रहती है।

Ashwani aggarwal
Ashwani aggarwal

ऐसे में लोग ब्रांच में भटकते हैं, और कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिलता है। इसलिए ई-पोर्टल पर पेंडेंसी को खत्म किया जाए, ताकि जनता को राहत मिले। ई-पोर्टल पर एनआईसी और नक्शों की पेंडेंसी खत्म करने के आदेश दिए हैं। साथ ही ई-पोर्टल की पेंडेंसी को खत्म करने के आदेश दिए हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन Holiday News: पंजाब के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार सिस्टम किया तबाह, ड्रोन हमले भी किए नाक... Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी Punjab News: पंजाब के इस जिले में अगले आदेश तक आज से पूर्ण ब्लैकआउट, जारी हुए Orders Punjab News: पंजाब में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, अंधेरे में कर रहा था बॉर्डर पार Punjab Weather Update: पंजाब में दो दिन तक भारी बारिश, IMD ने तूफान और बिजली गिरने की दी चेतावनी