डेली संवाद, देहरादून। Kedarnath Dham 2025: 2 मई को सुबह 7:00 बजे बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं। कपाट खुलने की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए है। कपाट खुलने के अवसर पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंच चुके है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के दौरान मौजूद रहेंगे।
फूलों की खुशबू श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही
रंग बिरंगी फूलों से सजा बाबा का धाम चारों तरफ खूबसूरत छटा बिखेर रहा है ऋषिकेश,गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को सजाया गया है। फूलों की खुशबू श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। पूरा धाम परिसर बाबा के जयकारों से गूंज रहा है।
देश-विदेश से आए भक्तों अब कपाट खुलने का इंतजार है, ताकि श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सके। बाबा की पंचमुखी चल विग्रह डोरी तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से बाबा के धाम पहुंच चुकी है। आज रात को डोली का केदारनाथ धाम में ही विश्राम होगा। सुबह 4:00 बजे से कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।