डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने आज पंजाब (Punjab) में भी येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल से सटे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं 6 मई को पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन 8.4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार मंगलवार को पंजाब में तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री कम रहा।
धूप खिली और आसमान साफ रहा
पंजाब में सबसे अधिक तापमान समराला में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार कल जिलों में अधिकतर समय धूप खिली रही और आसमान साफ रहा, जिसके चलते एक ही दिन में तापमान में 8.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में आज बारिश और आंधी के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।