डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: 12 मई को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में सोने की बिक्री देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
भारत में कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का वायदा भाव 3,565 रुपये यानी 3.69 फीसदी की गिरावट के साथ 92,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर हुई बड़ी डील है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,277.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी सोना वायदा 2 प्रतिशत गिरकर 3,279.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों पर सबसे बड़ा असर व्यापार युद्ध में कमी की उम्मीद से पड़ा है।
चीन का अमेरिका के साथ समझौता
अमेरिकी सरकार के अधिकारियों ने 11 मई को चीन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस समझौते से अमेरिका का व्यापार घाटा कम होगा। इस समझौते की पुष्टि चीन द्वारा की गई। चीनी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के साथ समझौता हो गया है।







