Jalandhar News: जालंधर के मंड इलाके में सेना ने मार गिराया ड्रोन, सेना-पुलिस मलबा खोजने में जुटी, डीसी ने कहा- खतरे की कोई बात नहीं

Daily Samvad
3 Min Read
Drone Attack in Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Punjab Pakistan Border LIVE – जालंधर में ड्रोन से हमला हुआ था, जिसे सेना ने मार गिराया। ड्रोन के मलबे को पुलिस और सेना ने खोजना शुरू कर दिया है। इस संबंध में डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि रात 9.20 बजे मंड के पास एक ड्रोन को मार गिराया गया है। रात 10 बजे के बाद कोई ड्रोन नहीं दिखा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जानकारी के अनुसार तुर्किए ड्रोन ने मंड के पास फायरिंग की है, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर आर्मी और जालंधर (Jalandhar) पुलिस पहुंच चुकी है है।

सीजफायर के बीच हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अब भी अलर्ट जारी है। पठानकोट में आसमान में देर शाम तकरीबन 8.50 बजे कुछ ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे थे।

होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दिया गया। वहीं, होशियारपुर के दसूहा और मुकेरियां में ब्लैकआउट है। सायरन बज रहे हैं। दोनों जगह में 5 से 7 धमाके सुने गए हैं।

Himanshu Aggarwal IAS
Himanshu Aggarwal IAS

मंड के पास ड्रोन गिराए गए

डीसी जालंधर ने कहा है कि मुझे बताया गया है कि सशस्त्र बलों ने रात करीब 9.20 बजे गांव मंड के पास एक निगरानी ड्रोन को गिराया है। विशेषज्ञ दल मलबे की तलाश कर रहा है। आपसे अनुरोध है कि अगर आपको मलबा दिखे तो उसके पास न जाएं और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

यह भी बताया गया है कि रात 10 बजे के बाद से जालंधर में कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया शांत रहें और पटाखे न फोड़ें क्योंकि कुछ इलाकों में इसकी सूचना मिली है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाएगी जो दहशत फैलाने की कोशिश करेंगे।

कुछ इलाके में बिजली बंद की गई

हमने एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइट बंद करवा दी है और कुछ समय बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे। चिंता की कोई बात नहीं है। घबराएं मत, घर में रहें।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *