डेली संवाद, पठानकोट। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर अंधाधुंध गोलियां चली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावरों ने कार सवारों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस दौरान कार सवार 2 लोगों में से एक के माथे में गोली लग गई, जिसके बाद उनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
2 नकाबपोश लोगों ने कार पर चलाई गोलियां
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार 2 नकाबपोश लोगों ने कार पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद वे भाग गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।






