Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों

Daily Samvad
2 Min Read
Shop Close
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, दोराहा। Punjab News: ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक रामगढ़िया भवन, दोराहा (Doraha) में यूनियन के प्रधान श्री बॉबी तिवाड़ी की अगुवाई में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर की व्यापारिक संस्थाओं के नेता और सदस्य शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि हर साल की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियों के दौरान सद्भावना यात्रा के लिए 27, 28 और 29 जून (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को दोराहा शहर की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। इस निर्णय का उद्देश्य पूरे शहर में एकता, भाईचारा और धार्मिक सौहार्द को मजबूत करना है।

ये की अपील

इस अवसर पर विशेष रूप से चेयरमैन प्रीतम सिंह जग्गी, अवतार सिंह मठाड़ू, हरकेश कुमार हैप्पी वर्मा, कुलदीप सिंह सपाल, केसवा नंद, नरिंदर नंदा, मनदीप सिंह विक्की ओबेरॉय, पंकज गौतम, पवन आहूजा, राजेश अबलिश, जसवीर सिंह सोनी, राजिंदर सिंह, सतपाल तिवाड़ी, गगन ओबेरॉय, राका अबलिश, अमित गोयल आशु, हरदेव सिंह, दलजीत सिंह, बिन्नी मकौल, संजीव बांसल, जनदीप कौशल, कुलदीप सिंह, सुखविंदर भल्ला, गिन्नी कपूर, चरणजीत सिंह, मनी सेठी, जसवीर सिंह और जगविंदर सिंह आदि मौजूद थे। यूनियन की ओर से शहर के व्यापारियों से अपील की गई है कि वे तीन दिनों की सहयोगी हड़ताल में पूर्ण समर्थन देते हुए, इस यात्रा को सफल बनाने में भरपूर योगदान दें।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *