डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बीते दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाभी कमल कौर (Bhabhi Kamal Kaur) की हत्या कर दी गई थी जिसकी जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर ली थी।
दीपिका लूथरा को दी थी धमकी
इसके साथ ही उसने एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्ज दीपिका लूथरा को धमकी दी थी उसने कहा कि वह वीडियो बनाना छोड़ दे नहीं तो उसका हाल भी भाभी कमल कौर की तरह ही होगा और इस बार लाश भी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि दीपिका लूथरा ने धमकियां मिलने के बाद Insta अकाउंट बंद कर दिया है। बता दे कि धमकी मिलने के बाद अमृतसर पुलिस ने दीपिका लूथरा को सुरक्षा प्रदान की है। इस सुरक्षा के तहत उसके लिए दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।






