डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां, जालंधर को यह सम्मान प्राप्त हुआ कि उन्होंने कर्नल विनोद जोशी, कमांडिंग ऑफिसर, 2 पंजाब एनसीसी बटालियन, जालंधर को अपने इंडक्शन समारोह ‘आरंभ 2025’ में मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया।
भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में दी जानकारी
कर्नल जोशी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी दी और भारतीय सेना, नौसेना तथा वायुसेना में करियर के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की संरचना और लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया, और किस प्रकार यह एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) व आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) जैसे प्रतिष्ठित करियर मार्गों की ओर पहला कदम है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
अपने जीवन के वास्तविक अनुभवों और प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को रक्षा सेवाओं में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। उनके सत्र में एनसीसी कैडेट्स से अपेक्षाओं, उनमें विकसित होने वाले मूल्यों और एनसीसी अभियानों के संचालन पर भी चर्चा हुई।
डॉ. अनुराग शर्मा, कैंपस डायरेक्टर, और डॉ. रमणदीप गौतम, डिप्टी डायरेक्टर, ने संकाय सदस्यों के साथ मिलकर कर्नल जोशी को उनके मूल्यवान मार्गदर्शन और इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।









