डेली संवाद, होशियारपुर। Accident News: पंजाब (Punjab) में आज सुबह-सुबह भयानक हादसा हो गया है। खबर है कि कार और बस की टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
4 लोगों की मौत
मिली जानकरी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला होशियारपुर (Hoshiarpur) में भीषण धुंध के चलते कार और पनबस की भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 5वां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि कार हिमाचल से आ रही थी और होशियारपुर में लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी, तभी दसूहा से आ रही पनबस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी अनुसार बस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गई। जिसके बाद वह नजदीकी झुग्गियों पर जा चढ़ी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले मृतक
शुरुआती जांच में पता चला कि मरने वाले युवक हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। 4 व्यक्ति अपने भतीजे को विदेश के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार का नंबर HP72 6869 बताया जा रहा है।








