डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घना कोहरा भी छाया हुआ है जिसके चलते सभी राज्यों के शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। स्कूलों में छुट्टी होने के कारण कई स्कूल अब आनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है।
वहीं अब देश में ज्यादातर स्कूल लोहड़ी (Lohri) के बाद ही खुल रहे है जिसके चलते बच्चे इस बार घर में ही अपने परिवार वालों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाएंगे। आपको बता दें कि देश में कई राज्य ऐसे हैं यहां लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
13 जनवरी को मनाई जाएगी लोहड़ी
यहां हम आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, 2026 में लोहड़ी मंगलवार, 13 जनवरी, 2026 को मनाई जाएगी। लोहड़ी संक्रांति का समय 14 जनवरी को दोपहर 03:13 बजे होगा। दूसरी ओर, मकर संक्रांति बुधवार, 14 जनवरी, 2026 को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सर्दियों की छुट्टियों (Holiday) के कारण लोहड़ी पर दिल्ली के स्कूल बंद रहेंगे। CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड से जुड़े हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के लिए 25 दिसंबर से 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां हैं। ऐसे में लोहड़ी के मौके पर दिल्ली के स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

15 जनवरी को फिर से खुलेंगे स्कूल
वहीं नोएडा, मेरठ, गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां हैं। इसलिए, 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में छात्रों के लिए छुट्टी रहेगी। यूपी में स्कूल 15 जनवरी को फिर से खुलेंगे।
गाजियाबाद में भी छात्रों की लोहड़ी पर छुट्टी रहेगी। जिले में कक्षा 8 तक के स्कूल सर्दियों की छुट्टियों के कारण 14 जनवरी तक बंद हैं। वहीं पंजाब में लोहड़ी के मौके की आमतौर पर छुट्टी रहती है। मगर हाल ही में राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।








