डेली संवाद, लुधियाना। Firing In Punjab: पंजाब मं फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में शोरुम पर फायरिंग हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में दिनदहाड़े मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में लग्जरी कारों के शोरुम पर फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि बाइक से आए दो बदमाशों ने रॉयल लीमो नाम के शोरुम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं कुछ गोलियां कारों के फ्रंट शीशे पर भी लगी है, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा है। गोलियां चलाने के बाद बदमाश शोरुम के बाहर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां फेंक कर गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में जिस रॉयल लीमोज शोरूम पर फायरिंग की गई है, वहां मर्सिडीज और रेंज रेवर जैसी गाड़ियों की बिक्री होती है। मर्सिडीज और रेंज रोवर दोनों ही लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं।









