डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) में इस समय घना कोहरा छाया हुआ है और भीषण ठंड पड़ रही है जिसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जनवरी तक शीत लहर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
ठंड से बचने की सलाह
भीषण ठंड के चलते पंजाब में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग की जा रही है। मौसम को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं, ठंड और कोहरे के कारण चंडीगढ़ में छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। बता दे कि चंडीगढ़ (Chandigarh) में शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब सरकार भी जल्द ही ऐसा ही फैसला ले सकती है।
इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, रांची और जम्मू में अब स्कूल देर से खुलेंगे। गौतम बुद्ध नगर जिले में, जिसमें नोएडा भी शामिल है, नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है, जिसका मतलब है कि स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे।








