Jalandhar News: चुगिट्टी चौक पर ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत- गुरु नानक पुरा से गौशाला तक सर्विस रोड आज से खुली

Muskaan Dogra
4 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कई सालों से गुरु नानक पुरा से गौशाला तक सर्विस रोड खराब हालत में थी। जिसकी वजह से इस रोड पर ट्रैफिक नहीं चल पाता था। इस रोड की खराब हालत की वजह से चुगिट्टी चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और जालंधर सेंट्रल विधानसभा के इंचार्ज नितिन कोहली की लगातार और असरदार कोशिशों की वजह से यह रोड नई बन गई है और आज से ऑफिशियली लोगों के लिए खोल दी गई है।

नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने कहा कि चुगिट्टी चौक इलाका हमेशा से भारी ट्रैफिक और जाम के लिए मशहूर रहा है। यहां हर दिन बहुत सारी गाड़ियां लगती हैं, जिसकी वजह से लोकल लोगों, स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को खास परेशानी होती थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नितिन कोहली ने कई बार एडमिनिस्ट्रेशन और संबंधित डिपार्टमेंट से मिलकर रोड खोलने की मांग की। आज लोगों को इसका फायदा मिल रहा है, यह उनकी लगातार कोशिशों का साफ नतीजा है। इस सर्विस रोड के खुलने से चुगिट्टी चौक पर गाड़ियों का प्रेशर काफी कम हो जाएगा, जिससे आम लोगों को रोज़ाना लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से सीधे तौर पर राहत मिलेगी।

जाम से राहत मिलेगी

इसका फायदा आस-पास के लोगों, दुकानदारों, स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा, एंबुलेंस, पुलिस और इमरजेंसी सर्विस की आवाजाही भी पहले से काफी आसान हो जाएगी। नितिन कोहली ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता हमेशा जनता की सुविधा और इलाके के पूरे विकास को दी जाती है। चुगिट्टी चौक पर ट्रैफिक की समस्या आम लोगों के लिए चिंता का विषय थी। मुझे खुशी है कि आज यह सड़क लोगों के लिए खुल गई है। हम आने वाले समय में दूसरे सुधारों और योजनाओं पर भी तेजी से काम करेंगे।”

Nitin Kohli Jalandhar AAP Leader
Nitin Kohli Jalandhar AAP Leader

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

उन्होंने डिपार्टमेंट के अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि एडमिनिस्ट्रेटिव सहयोग और टीमवर्क के बिना यह मुमकिन नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इलाके की दूसरी मुख्य सड़कों, ट्रैफिक मैनेजमेंट, साइनेज, स्ट्रीट लाइटिंग और रोड सेफ्टी के लिए और भी प्लान बनाए जाएंगे, जिससे पूरे जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक आसान, सुरक्षित और व्यवस्थित हो जाएगा।

इस मौके पर वार्ड पार्षद जसविंदर बिल्ला, मनीष शर्मा, संजीव त्रेहन, तरुण सिक्का, गोल्डी मरवाहा, धीरज सेठ, सरदार हरदेव सिंह पन्नू, गुरचरण सिंह, विजय मौदगिल, अमृत कालिया, गगन संधू, परमजीत मान, हेनरी, राम लुभाया, बलबीर सिंह, सनी प्रधान, संजीव सिंह, हरजीत सिंह रंधावा, मनवीर सिंह, लवजीत सिंह। बलविंदर कुमार, सुभाष कुमार, कुलवंत सिंह, नरेश ठाकुर, कुलबीर, सरवन कुमार और दूसरे वार्ड निवासी मौजूद थे। SP ट्रैफिक गुरबाज सिंह, SP मैडम आकाशी जैन, ACP ट्रैफिक, ACP सेंट्रल अजय सिंह भी मौजूद थे। नितिन कोहली ने कहा कि यह सबकी मिली-जुली कोशिश और जनता की भलाई के लिए काम करने के कमिटमेंट का नतीजा है।

उन्होंने भरोसा जताया कि यह कदम न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या का हल है, बल्कि इलाके के विकास को एक नई दिशा देगा। आने वाले समय में जालंधर सेंट्रल के लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं, सेमी-मोटराइज्ड सड़कें और सुरक्षित यात्रा व्यवस्था पक्का करने के लिए लगातार काम किया जाएगा। इस पहल से इलाके के लोगों को तुरंत फायदा होगा और लंबे समय में यह इलाका एक आसान, व्यवस्थित और मॉडर्न शहरी माहौल बन जाएगा।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *