डेली संवाद, लुधियाना। Bomb Threat: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके अड़ वहां हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम होने की सूचना मिली है। बम की खबर फैलते ही अदालत परिसर में भगदड़ मच गई। वकीलों, कर्मचारियों और दूर-दराज से आए लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इंग्लिश ऑफिस को मिले इस मेल के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर को घेर लिया है। एहतियातन वकीलों और स्टाफ को चैंबर से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बताया जा रहा है कि धमकी भरी एक ई मेल मिली है, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर के अंदर बम रखा गया है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














