डेली संवाद, चंडीगढ़/मुक्तसर साहिब। Holiday News: पंजाब में सरकार ने छुट्टी (Holiday) का ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार ने माघी मेला के मद्देनजर एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। जिससे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कालेज बंद रहेंगे।
पंजाब (Punjab) सरकार ने 14 जनवरी को मेला माघी (Maghi Mela) को देखते हुए छुट्टी (Holiday) घोषित कर दी है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मेला माघी के अवसर पर 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को ज़िला श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

इस जिले में सरकारी छुट्टी
पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह छुट्टी सिर्फ ज़िला श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) में रहेगी। क्योंकि माघी मेला यहीं हो रहा है। ज़िला श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) स्थित सरकारी कार्यालयों, बोर्डों/कॉरपोरेशनों तथा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश (Holiday) घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके अलावा बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने स्कूलों की छुट्टियां (Holiday) बढ़ाने की मांग की है। जिससे सरकार द्वारा स्कूलों की छुट्टियां (Holiday) बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल अभी तक छुट्टी आगे बढ़ाने की कोई सूचना नहीं आई है।







