डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है विदेश में रोजी-रोटी कमाने गए पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मिली जानकारी का मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक की इंग्लैंड (England) में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान नमन खुल्लर (27) के रूप में हुई है जो पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि नमन पांच साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए इंग्लैंड (England) गया था और वह बर्मिंघम (Birmingham) में एक पाकिस्तानी महिला के अधीन डिलीवरी बॉय का काम करता था। अभी तक मृतक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मदद की गुहार
वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।







