डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) में पंजाबी कारोबारी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उसका शव सड़क किनारे मिला गोली लगा बरामद हुआ है।
गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के सरी शहर में दिन-दहाड़े एक पंजाबी कारोबारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात दोपहर करीब 12 बजे 176 स्ट्रीट और 35 एवेन्यू (32 एवेन्यू के उत्तर) स्थित केंसिंगटन प्रेयरी इलाके में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दरअसल पुलिस को सड़क किनारे एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि व्यक्ति को गोलियां लगी थीं। सरी फायर सर्विस और बीसी इमरजेंसी हेल्थ सर्विस ने इलाज की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं आधिकारिक तौर पर मृतक की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मारे गए कारोबारी की पहचान स्टूडियो-12 के मालिक बिंदर गरचा के रूप में हुई है। हत्या के कुछ समय बाद पुलिस को 189 स्ट्रीट और 40 एवेन्यू के पास एक जली हुई कार मिली है।








