डेली संवाद, थाईलैंड। Train Accident: एक भीषण ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग इस हादसे में घायल हो गए है। वहीं घटना के चलते मौके पर चीख-पुकार मच गई है।
मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के मुताबिक बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड (Thailand) की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन गिर गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

22 लोगों की मौत
वहीं इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग गंभीर लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बता दे कि इलाके में एक ‘हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट’ का काम चल रहा था। अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर जा गिरी। क्रेन के गिरने का झटका इतना तेज था कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई।
🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭
BREAKING: Crane collapse derails train in Thailand, killing 22, police say pic.twitter.com/iz0hfVslAR
— kayvan sabouri (@KayvanSabouri) January 14, 2026
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही बचाव दल अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।







