डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Fire News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक घर में भयानक आग लग गई है जिसमें तीन बच्चे समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmaur) के तलागना में एक घर में भयानक आग लग गई है जिसमें एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।
पालतू मवेशियों भी जिंदा जले
इस अग्निकांड में कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की खबर है। यह हादसा नौहराधार के तलांगना गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि घर पर कुल सात लोग थे। इनमें से छह की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
शुरूआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट से भड़की। इससे घर पर रखा LPG सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। वहीं जब ये हादसा हुआ तब पूरा परिवार सो रहा था जिसके चलते किसी को बाहर निकलने के मौका नहीं मिला।
मरने वालों के नाम
मृतकों की पहचान नरेश पुत्र दुर्गा सिंह निवासी टपरोली राजगढ़, तृप्ता पत्नी नरेश निवासी टपरोली राजगढ़, कविता पत्नी लोकेंद्र निवासी खुमड़ा चौपाल, सारिका पुत्री लोकेंद्र निवासी खुमड़ा चौपाल, कृतिका पुत्री लोकेंद्र निवासी खुमड़ा चौपाल, कृतिक पुत्र लोकेंद्र निवासी खुमड़ा चौपाल के तौर पर हुई है। वहीं लोकेंद्र इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है।








