डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में अलग-अलग मोहल्लों में नए सीवरेज और वाटर सप्लाई पाइप डाले जाने हैं।
इस बारे में इस वार्ड की मौजूदा कांग्रेस पार्षद निर्मल कौर ने आज इस काम का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्षद निर्मल कौर ने कहा कि सीवरेज, वाटर सप्लाई, सड़क और लाइट का काम पार्षद लेवल का काम है।
AAP ने एक नई परंपरा शुरू की
इन कामों को करवाने के लिए लोग अपने वार्ड के पार्षद के पास जाते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने एक नई परंपरा शुरू की है कि वार्ड के मौजूदा पार्षद को नजरअंदाज किया जा रहा है। पार्षद निर्मल कौर ने कहा कि वार्ड में नगर निगम की ग्रांट से हो रहे कामों का उद्घाटन करने का काम वार्ड के मौजूदा पार्षद और इलाके के लोगों का हक है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पार्षद को लोगों ने चुना है, हलका इंचार्ज और वार्ड इंचार्ज को सरकारी नींव के पत्थरों पर अपना नाम लिखवाने और उनका उद्घाटन करने का क्या हक है। यह सिर्फ और सिर्फ आप सरकार की पॉलिटिक्स है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी, जतिंदर जोनी, रवि कुमार, आलम, कपूर, साई, काला, राजेश बिट्टा, रमनदीप, हुसन लाल मौजूद थे।







