डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और लहरागागा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के निर्णय तथा बाबा हीरा सिंह भट्ठल संस्थान के कर्मचारियों के मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने हाल ही में इन जनहितैषी और कर्मचारी-हितैषी फैसलों को मंजूरी दी है। मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, “लहरागागा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय पूरी तरह से जन-केंद्रित कदम है, जिससे आम नागरिकों के घर-द्वार के निकट गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें उन्नत इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।”
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में 440 बिस्तरों की क्षमता और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी, जिससे मालवा क्षेत्र की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मज़बूती मिलेगी और चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए नए अवसर सृजित होंगे।

कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े फैसले पर प्रकाश डालते हुए गोयल ने कहा, “बाबा हीरा सिंह भट्ठल संस्थान के कर्मचारियों को सरकारी विभागों में समायोजित करने की कैबिनेट की मंजूरी यह स्पष्ट संदेश देती है कि यह सरकार अपने कर्मचारियों के साथ मज़बूती से खड़ी है और समय पर हस्तक्षेप कर उनकी नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।”







