डेली संवाद, बठिंडा। Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है जिसके चलते वहां ताबड़तोड़ गोलियां चली है। वहीं इस गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
आरोपी के पैर में गोली लगी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला बठिंडा (Bathinda) में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसके चलते उसको पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है जो तलवंडी साबो के माही नांगल गांव का रहने वाला है। गुरुसेवक पर मोहाली के एक इमिग्रेशन व्यवसायी बेअंत सिंह से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है।
एक करोड़ रुपए की मांगी फिरौती
वहीं फिरौती न देने पर उसने बेअंत सिंह को धमकाया था। जिसके चलते पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके चलते पुलिस लगातार आरोपी गुरसेवक सिंह का पीछा कर रही रही थी।
वहीं आज सुबह जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो गुरसेवक के पैर में लगी। बता दे कि आरोपी घटना के समय मोटरसाइकिल पर था।








