डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब में एक बैंक मैनेजर से दिनदहाड़े बैंक मैनेजर से लाखों की लूट की खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली में एक बैंक मैनेजर से 4 लाख की लूट हो गई है। बैंक मैनेजर से सोने और चांदी के गहने लूटे गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) के जीरकपुर के एयरो सिटी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के चीफ मैनेजर से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे करीब 4 लाख रुपए के सोने के गहने छीन लिए।
कार पर गोली भी मारी
इसके साथ ही बदमाशों ने चीफ मैनेजर की कार पर गोली भी मारी है जिसके चलते वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया है। एयरो सिटी के ब्लॉक एम में रहने वाले सुधांशु कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे अपनी कार से दफ्तर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
घर से कुछ ही दूरी पर स्लिप रोड पर घनी धुंध के बीच बुलेट पर सवार दो नकाबपोश युवक अचानक उनकी कार के पास आकर रुक गए। वहीं जैसे ही कार का शीशा नीचे किया, बुलेट पीछे बैठे बदमाश ने उनका हाथ पकड़ लिया और कार के अंदर से सोने का कड़ा तथा चेन छीनने लगा।
जब उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद पिस्तौल तानकर उनसे सोने के गहने उतरवा लिए और अंगूठियां भी छीनने का प्रयास किया। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









