डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Holiday News: बढ़ती ठंड को घने कोहरे को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिसके चलते बच्चे और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
बता दे कि देशभर के तमाम राज्य शीतलहर की चपेट में हैं और इस ठंड में लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ाया जा रहा है। वहीं कई राज्यों में स्कूल टाइमिंग को लेकर भी बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई जिलो में स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है यानी अगले कुछ दिन स्कूल बंद रखे जाएंगे। वहीं कई राज्यों में छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं। यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बदायूं और बरेली जिलों में 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
यहां स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रयागराज में स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। इसके बाद संडे है, यानी अब 19 जनवरी को ही स्कूलों को खोला जाएगा। प्री-बोर्ड की वजह से 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस चल रही हैं।







