डेली संवाद, चंडीगढ़। Singer B Praak: मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिंगर से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है और ना देने पर जान से मारने से धमकी दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) से लॉरेंस गैंग ने एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई ने सिंगर को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा है। जिसमें सिंगर को फिरौती न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके साथ ही सिंगर को कहा गया है कि इसे फेक समझा तो मिट्टी में मिला देंगे। वहीं इस मामले को लेकर सिंगर बी प्राक की तरफ से सिंगर दिलनूर ने मोहाली थाने में शिकायत दी है। सिंगर को धमकी के बाद पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा सिंगर की सिक्योरिटी को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है। यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी साथी और पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए भेजी गई। यह वॉयस मैसेज दिलनूर को भेजा गया है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को आरजू बताया है, जो विदेश में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस के लिए काम करता है।







