डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Aggarwal) ने आज जिले में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं का जायजा लेते हुए सभी क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को शाम तक अपने अलॉट क्षेत्रों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
डिप्टी कमिश्नर ने यहां जिला प्रशासकीय कप्लेक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, समूह एसडीएम, कृषि विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting) में कहा कि आने वाले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण है और कड़ी निगरानी से आग लगाने की घटनाओं को कंट्रोल किया सकता है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
उन्होंने पराली जलाने (Stubble Burning) के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को फील्ड में अधिक निगरानी रखने के निर्देश दिए।
डा.अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि अगर आग लगने की कोई घटना सामने आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए
डिप्टी कमिश्नर ने सभी उपमंडल मैजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी सब डीवीजन से संबंधित क्लस्टर एवं नोडल अधिकारी फील्ड में मौजूद रहें ताकि फसल अवशेष जलाने की घटनाएं न हों।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा इस संबंध में पूर्ण सहयोग देने को कहा। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहकारिता विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।