Punjab Bandh: किसानों ने पंजाब बंद का किया ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रेनें – बसें, सरकारी व निजी संस्थान रहेंगे बंद

Daily Samvad
2 Min Read
Shop Close
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Bandh: Farmers announced Punjab bandh – पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के किसानों (Farmers Protest) ने पूरे राज्य में बंद का आह्ववान किया है। जिससे सूबे में बस (Bus) और रेल (Rail) के पहिए थम जाएंगे। किसानों ने ऐलान किया है कि पंजाब में सड़क, हाईवे और रेलवे लाइन पर धरना देंगे। जिससे 30 दिसंबर को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जानकारी के मुताबिक किसानों ने आज हरियाणा-पंजाब (Punjab) के खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर मीटिंग कर 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान सभी ट्रेनें, बसें और सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे। बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

Farmer Protest
Farmer Protest

टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर

बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। वहीं, कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में बंद को लेकर बैठक होगी। इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे।

बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे। गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार बंद की अपील की जा रही है। पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

बुधवार को पंजाब सरकार के मंत्री किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते हुए
बुधवार को पंजाब सरकार के मंत्री किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते हुए

तबीयत नाजुक बनी

उधर, फसलों पर MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (गुरुवार) 31वां दिन है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बात भी नहीं कर पा रहे हैं। वह सिर्फ इशारों में ही संवाद कर रहे हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *