Weather Today: पंजाब में बारिश, कश्मीर और हिमाचल में जमकर बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे

Daily Samvad
5 Min Read
Weather Today

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली। Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) एनसीआर (NCR) समेत पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में ठंड का प्रकोप जारी है। आज सुबह कई जगहों पर बारिश हुई है, जिससे सर्दी में और अधिक इजाफा हो गया है। कई हिस्सों में आज तड़के बारिश शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

मौसम विभाग (IMD) ने बढ़ती ठंड के बीच लोगों के लिए सतर्क रहने को लेकर चेतावनी जारी है। बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने पंजाब (Punjab) समेत उत्तर भारत में अलर्ट जारी किया है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में बारिश का अलर्ट किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का हाल जारी किया है।

घने कोहरे की संभावना

27 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रदेश में कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 27 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में छिछले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

Winter
Winter

28 दिसंबर को कुछ जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा और फिरोजाबाद जैसे इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश होगी

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं। 29 और 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

राजस्थान में हो सकती है बारिश

इन दिनों राजस्थान में भीषण ठंड पड़ रही है। राजस्थान के कई जिलों मे तापमान पांच डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से राज्य में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर और उदयपुर भरतपुर में कोहरा रहेगा और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

मौसम विभाग ने 27 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर के मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कश्मीर में सर्दी का सबसे कठिन दौर

कश्मीर घाटी में सर्दियों का सब से कठिन दौर कहलाने वाले चिलेकलां के गत शनिवार को शुरू हुए दौर के बीच समूची घाटी लगातार खून जमा देने वाली ठंड की चपेट में है और लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। कश्मीर में आज गुलमर्ग, सोनमर्ग में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

ऐसे में जो लोग जम्मू-कश्मीर आने का प्लान कर रहे हैं। उन्हें यहां के हालात का जायजा इस खबर से पता चल जाएगा। आंशिक तौर पर डल झील समेत जमे रहने वाले जलस्रोतों के बीच श्रीनगर समुद्रतल से 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग से भी ज्यादा ठंडा रहा।

Weather Kashmir
Weather Kashmir

हिमाचल में जमकर बरस रही ‘चांदी

हिमाचल प्रदेश में करीब तीन महीने के सूखे के बाद बागवानी इलाकों को बड़ी राहत मिली है। करीब तीन महीने बाद हुई बर्फबारी से बागवानी क्षेत्रों के लोगों को राहत मिली है।

हाल ही में हुई बर्फबारी, खासकर शिमला, सिरमौर और किन्नौर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी ने राज्य की कृषि, खासकर सेब के बागों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। हालांकि, भारी बर्फबारी से प्रदेश में सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब सरकार ने कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए शुरू की नई पहलें Punjab News: साहिबजादो की याद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने वीर बाल दिवस सारागढ़ी गुरुद्वारा ... Jalandhar News: सेंट सोल्जर एलीट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन Punjab News: वर्ष 2024 तक 12,809 एकड़ पंचायत भूमि से हटवाए गए अवैध कब्जे Punjab News: गाड़ी की टंकी आज ही करा ले फुल क्योंकि इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप Jalandhar News: जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राले ने एंबुलेंस को मारी टक्कर; मौत Jalandhar News: जालंधर में बिजली की तारों से निकली चिंगारियां, कई जगह हुए ब्लास्ट Power Cut: कल लगेगा लंबा बिजली का कट, ये इलाके प्रभावित Punjab News: पंजाब के मशहूर कपड़ा शोरूम में रेड, फर्जी लोगो लगे कपड़े जब्त Punjab News: पुलिस द्वारा छापेमारी, व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज