Punjab Bandh: पंजाब में किसानों ने फूंका PM मोदी का पुतला, कहा- मांगें नहीं मानीं तो…

Daily Samvad
2 Min Read
Farmers burning the effigy of PM Modi in Bathinda
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, बठिंडा। Punjab Bandh: गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा (Farmer Protest) की ओर से आज ‘पंजाब बंद’ का आह्वान किया गया। बंद को समर्थन देते हुए गांवों में विरोध मार्च निकालकर मोदी सरकार के पुतले फूंके गए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

बठिंडा (Bathinda) की दाना मंडी में भी भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पंजाब और हरियाणा की सीमा पर संघर्ष कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

यह संघर्ष और तेज किया जाएगा

किसानों ने शहर में रोष मार्च निकाल कर दोपहर बाद बठिंडा डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पुतला दहन किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के प्रदेश उपाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान ने कहा कि किसान आंदोलन की बाकी मांगों को पूरा करने के लिए चल रहे संघर्ष में पुतले फूंके जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज के बंद को सफल बनाने के लिए वे सभी वर्गों के आभारी हैं, क्योंकि यह लड़ाई अकेले किसानों की नहीं है, केंद्र सरकार सब कुछ कर रही है। सरकार द्वारा सभी वर्ग के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है।

Farmer Protest
Farmer Protest

नीति का विरोध किया

उनके द्वारा लगातार केंद्र की इस जनविरोधी नीति का विरोध किया जा रहा है। अगर अब भी केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन की बाकी मांगें नहीं मानीं तो यह संघर्ष और तेज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 4 जनवरी को महापंचायत हो रही है और 9 जनवरी को पंजाब के मोगा में महापंचायत होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों का गुस्सा है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *