डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में हरियाणा (Haryana) के कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) कौशल चौधरी (Kaushal Chaudhary) और पंजाब के गैंगस्टर रवि बलाचौरिया के लिए काम कर रहे एक प्रमुख शूटर (Shooter) को गिरफ्तार किया है। शूटर की पहचान होशियारपुर (Hoshiarpur) के गढ़शंकर एरिया के रहने वाले मनजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आरोपी ने गैंगस्टर कौशल चौधरी के कहने पर हिमाचल प्रदेश के एक क्रशर कारोबारी की टारगेट किलिंग करनी थी। वह उक्त वारदात को अंजाम देता, इससे पहले जालंधर देहात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

फिरौती के लिए कॉल करता था
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपी मनजोत सिंह उर्फ मनी को देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इंचार्ज अमनदीप वर्मा देखरेख में गिरफ्तार किया। आरोपी अपने सरगनाओं के कहने पर फिरौती के लिए कॉल करता था। जो पैसे नहीं देता, उसे टारगेट करता था। आरोपी पुलिस ने थाना मकसूदा के एरिया से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में 32-बोर की पिस्टल छिपाई थी। जांच में पता चला कि मनजोत सिंह होशियारपुर में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित अपराधी था और रवि बलाचोरिया गिरोह का एक प्रमुख गुर्गा था।

दो जिंदा कारतूस बरामद
यह भी पता चला कि गिरोह मनजोत सिंह को अपने निशाने पर लेकर हिमाचल प्रदेश के एक प्रमुख क्रशर मालिक सहित अन्य लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल कर रहा था।
मनजोत अपने साथी जसकरण सिंह उर्फ कारी के साथ मिलकर गिरोह की ओर से पीड़ितों को डराने-धमकाने और उनसे जबरन वसूली करने की सक्रिय साजिश रच रहा था। पुलिस ने आरोपी से 2 पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।






