डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में हड़ताल का दौर जारी है। आज सुबह जहां सफाई सेवकों ने हड़ताल कर दी, वहीं कच्चे मुलाजिम को पक्के करने को लेकर निगम की एक अन्य यूनियन ने कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) का दफ्तर घेरा और जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
नगर निगम जालंधर (Jalandhar) में सफाई सेवकों ने आज सुबह अचानक हड़ताल का ऐलान कर दिया। इसके बाद ना तो कोई गाड़ी चली ना ही सुबह गार्बेज डंप से कूड़ा उठाया गया।

कमिश्नर ने बुलाई बैठक
हड़ताल की सूचना पाकर आनन-फानन में नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने सफाई सेवकों की एक मीटिंग बुलाई और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
सफाई सेवक यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि गाड़ी के ड्राइवर को सीनियरिटी के आधार पर काम सौंपा जाए। सफाई सेवकों का आरोप था कि पिछले दिनों रिटायर हुए एक ड्राइवर किसी कच्चे मुलाजिम को गाड़ी की चाबी सौंप दिया, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

सीनियरिटी चार्ट बनाएंगे
निगम कमिश्नर गौतम जैन ने आश्वासन दिया कि सीनियरिटी के आधार पर ड्राइवर की ड्यूटी तयकी जाएगी। इस आश्वासन के बाद सफाई सेवकों ने हड़ताल खत्म कर दिया।
उधर कच्चे मुलाजिमों को पक्के करने को लेकर निगम की एक अन्य यूनियन ने कमिश्नर गौतम जैन के दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी की। निगम मुलाजिमों का आरोप है कि कमिश्नर गौतम जैन उनकी बातें नहीं सुन रहे हैं। जिससे मजबूरन उन लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा।






