डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में कार और टिप्पर की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel) की मौत हो गई। कर्नल अपने बच्चों और पत्नी को जालंधर (Jalandhar) स्थित अपने आवास पर छोड़कर अपनी यूनिट में लौट रहा था। घटना कस्बा श्री हरगोबिंदपुर मुख्य मार्ग पर तुगलवाल के पास हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
लेफ्टिनेंट की पहचान गुरमुख सिंह निवासी जाफरवाल, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। लेफ्टिनेंट गुरमुख सिंह के पिता बलविंदर सिंह का निधन हो गया था। इसके चलते लेफ्टिनेंट कर्नल गुरमुख सिंह कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपने गांव जाफरवाल थाना धारीवाल में थे। लेफ्टिनेंट गुरमुख अपने पिता के भेग के चलते घर आया हुए थे।
आज अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद यूनिट में लौटने वाले थे
लेफ्टिनेंट आज अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद पुंछ-राजोरी स्थित अपनी यूनिट में लौटने वाले था, तभी रास्ते में तुगलवाल गांव के पास यह हादसा हो गया। हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर तुगरवाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देश राज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टिप्पर व कार को कब्जे में ले लिया है। लेफ्टिनेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना लेफ्टिनेंट कर्नल के परिजनों को दे दी गई है और उनके बयान के आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।