Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला

Daily Samvad
4 Min Read
Police officers talking to the girl's neighbours.

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में लोहड़ी वाले दिन बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में लोहड़ी (Lohri) के त्योहार पर मां के साथ छत पर पतंगबाजी देख रही 11 साल की बच्ची को गोली लग गई। गोली बच्ची के सिर में जाकर अटक गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

बच्ची की पहचान न्यू माधोपुरी गली नंबर 3 निवासी आशियाना के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बस्ती जोधेवाल पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस बच्ची के घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है।

The girl was immediately taken to the hospital. There the doctors removed the bullet from her head.
The girl was immediately taken to the hospital. There the doctors removed the bullet from her head.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने हवाई फायर किया था। उसी दौरान बच्ची के सिर में गोली आकर लगी। जब खून बहने लगा तो बच्ची को गोली लगने का पता चला।

मां के साथ छत पर गई थी

बच्ची के पिता नासिर आलम ने कहा कि हमारा परिवार कपड़ों पर कढ़ाई का काम करता है। सोमवार को खाना खाने के बाद वह अपनी मां के साथ छत पर पतंगबाजी देखने के लिए गई थी। साढ़े 12 बजे वह जनरेटर के पास बने कमरे से पतंग उठाने गई थी। तभी अचानक सिर पर कोई तीखी चीज लगी।

आयिशाना दौड़ती हुई अपनी मां के पास आई और कहा कि उसके सिर पर कुछ लगा है। खून बहता देख मां आशियाना को तुरंत नजदीकी क्लीनिक पर ले गई। डॉक्टरों ने मां को बताया कि उसके सिर में गोली लगी है। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी और बच्ची और उसकी मां को सिविल अस्पताल भेज दिया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का उपचार कर पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित किया।

Flying Kite
Flying Kite

SHO ने घरों की छत चेक की

सूचना मिलने के बाद ACP दविंदर चौधरी और थाना बस्ती जोधेवाल के SHO जसबीर सिंह न्यू सुंदर नगर में पहुंचे। आसपास के घरों की छत को चेक किया। साथ ही पतंगबाजी और डीजे बजा रहे युवकों की भी तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। अब पुलिस इस इलाके के हथियार लाइसेंस होल्डरों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

बच्ची की हालत खतरे से बाहर

ACP दविंदर चौधरी ने कहा कि सूचना मिली थी कि बच्ची के सिर पर गोली लगी है। इस केस में पुलिस लगातार जांच कर रही है। कई छतों को खंगाला भी गया है। पुलिस जल्द केस को सुलझा लेगी। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। लोगों से अनुरोध है कि त्योहारों को सादगी से मनाएं। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *