Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने का शक, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
5 Min Read
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने का शक

डेली संवाद, मुंबई। Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोप को ठाणे (Thane) से गिरफ्तार किया है। आरोपी भारत का नहीं है। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी (Bangladesh) हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पुलिस ने बताया कि उसका असली नाम मोहम्मद शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है। वह पहली बार सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था। उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई (Mumbai) आया था। यहां वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता है।

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया

इससे पहले पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) से हिरासत में लिया था। पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले में 35 टीमें लगाई गई थीं।

पुणे से गिरफ्तार किया गया शख्स अपना नाम बार-बार बदल रहा था। अधिकारियों ने रविवार तड़के गिरफ्तार करने के बाद बताया कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। अब उसका असली नाम क्या है, इसका जल्द खुलासा होगा।

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor News
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor News

ऐसे किया गया गिरफ्तार

यह गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धवले की टीम और कासरवडावली पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक श्रमिक शिविर में संयुक्त अभियान चलाकर की। अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में डकैती के इरादे से घुसे एक चोर ने चाकू से कई वार कर घायल कर दिया था।

सैफ पर 6 बार चाकू से हमला

हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किए थे और फिर मौके से भाग गया था, जिसके बाद अभिनेता के बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।

मुंबई के पब में काम करता था आरोपी

मुख्य आरोपी की पहचान विजय दास के रूप में हुई है, जो पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उसे रिमांड के लिए रविवार को अदालत में पेश करेगी। हमलावर सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान और उनका परिवार रहता है।

पुलिस ने किए कई खुलासे

डीसीपी जोन -9 दीक्षित गेदाम ने खुलासा किया कि हमलावर ने सैफ के 12 वीं मंजिल के अपार्टमेंट फ्लैट में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। सैफ अली खान के घर की नौकरानी एलियम्मा फिलिप्स उर्फ ​​​​लीमा घटना के समय घर में मौजूद थी और आरोपी को देखने वाली पहली शख्स थी। आरोपी को रोकने के प्रयास में वह उसके साथ हाथापाई करने लगी, जिसके चलते उसे भी हाथ पर चोटें आईं।

Sadguru Apartment
Sadguru Apartment

लीमा की चीख सुनकर सैफ अली खान घबरा गए और अपने कमरे से बाहर निकले इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में लीमा ने हमलावर को एक दुबला-पतला, सांवला-सा तीस साल का आदमी बताया था, जिसकी लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच थी।

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया

इस घटना के करीब छह घंटे बाद आरोपी को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दादर में एक स्टोर से नीली शर्ट में हेडफोन खरीदते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया। इससे पहले उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया था, जहां माना जा रहा है कि वह ट्रेन में चढ़ा था।

Saif Ali Khan ਤੇ ਹਮਲੇ ਦਾ ਸੱਚ ਆਯਾ ਸਾਮਣੇ? ਕਰੀਨਾ ਕਪੂਰ ਖਾਨ ਨੇ ਕੀਤਾ ਵੱਡਾ ਖੁਲਾਸਾ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada Election: कनाडा में खालिस्तान समर्थक नेता जगमीत सिंह की करारी हार, पद से दिया इस्तीफा May Rule Change: अगले महीने से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर Aaj Ka Panchang: आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, बन रहे शुभ और दुर्लभ योग Canada News: कनाडा में AAP नेता की बेटी की मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका Jalandhar News: जालंधर में MLA के खिलाफ FIR दर्ज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी Pakistan Rangers: पाकिस्तान की कैद में BSF का जवान, पाकिस्तानी रैंजर्स ने रिहा करने से किया इंकार, प... Rupert Grint Baby News: हैरी पॉटर फेम के घर गूंजी फिर किलकारी, सोशल मीडिया पर एक्टर ने खबर की शेयर Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा का प्रयास रंग लाया, कई स... Jalandhar News: भगवान श्री परशुराम जी के प्रकाश उत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह जालंधर में कल, कैबिनेट ... Punjab News: डीजीपी गौरव यादव ने आज सभी SSPs और CPs के साथ बुलाई समीक्षा बैठक