Punjab News: आतंकी पन्नू की धमकी से पंजाब के CM भगवंत मान ने 26 जनवरी के कार्यक्रम की जगह बदली

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Gurpatwant Singh Pannu

डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उनके गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब वह फरीदकोट में तिरंगा नहीं फहराएंगे। हालांकि, नई जगह अभी तय नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पंजाब सरकार की ओर से यह फैसला बुधवार देर रात लिया गया। इसकी पुष्टि फरीदकोट के DC विनीत कुमार ने की। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। फरीदकोट (Faridkot) में अब कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल तिरंगा फहराएंगे।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

बता दें कि गुरुवार को SFJ चीफ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने CM मान को धमकी दी। पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि जो उल्टा चलता है, उसका हश्र पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जैसा होगा।

पन्नू बोला- भारत का हिस्सा नहीं पंजाब

पन्नू ने आगे कहा कि फरीदकोट रेलवे स्टेशन और नेहरू स्टेडियम में उसने खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं। यहां भगवंत मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने वाले हैं। सिख युवा कमर पर बम न बांधें और तिरंगा हाथ में न लें। वे सिर्फ खालिस्तान का झंडा ही पकड़ें। अमेरिका में अब डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार आ चुकी है। सरकारें बदलने के साथ बहुत कुछ बदलता है। पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है।

पंजाब के युवा और किसान जो पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे हैं, वे अमृतसर, गुरदासपुर, और जालंधर जैसे जिलों में DC ऑफिसों पर खालिस्तान के झंडे फहराएं ताकि पंजाब से संदेश सीधा डोनाल्ड ट्रम्पतक पहुंच सके। वॉशिंगटन डीसी, सेंट फ्रांसिस्को, कनाडा में टोरंटो, ओटावा, वेंकूवर, यूके, इटली, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की एंबेसियों में खालिस्तान के झंडे फहराएंगे।

ऐसा करके वह स्थानीय सरकारों, विशेषकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यह संदेश देगा कि सिखों और भारत सरकार के बीच धर्म और राजनीति को लेकर बड़ा अंतर है।

Pannu released a video and also showed the video of Donald Trump's swearing-in ceremony.
Pannu released a video and also showed the video of Donald Trump’s swearing-in ceremony.

ट्रम्प के शपथ ग्रहण में दिखा था पन्नू

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में पन्नू भी पहुंचा था। पन्नू ने इसे लेकर 2 वीडियो जारी किए। समारोह में आम दर्शकों की तरह कैपिटल हिल में घूमता हुआ दिखा। इस दौरान उसका साथी वीडियो बना रहा था। इस दौरान उसके कोट पर खालिस्तान का सिंबल भी लगा दिखता है।

दूसरे वीडियो में वह उस मंच के नजदीक नजर आता है, जिसमें ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ खड़े हैं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में आए लोग USA-USA के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच पन्नू पल भर के लिए नजर आता है और भारी शोर के बीच 2 बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चुप हहो जाता है। पन्नू का दावा है कि उसे शपथग्रहण के लिए ट्रम्प गुट ने इनवाइट किया था। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने शपथग्रहण प्रोग्राम का टिकट खरीदा था।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Sikandar: दबंग सलमान की सिकंदर मूवी अब OTT पर मचाने वाली है धमाल, जाने कब होगी रिलीज? Punjab News: डीसी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों में मचा हड़कंप Jalandhar News: जालंधर के मशहूर पकौड़े वाले के साथ हुआ बड़ा कांड, पुलिस ने दर्ज की FIR Fancy Number Auction: चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की हुई नीलामी, इस नंबर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किया आदेश Punjab Weather Update: पंजाब में जल्द गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी Petrol-Diesel Price: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग होगा प्राप्त, स्वास्थ्य का रखें ख्याल; जाने राशिफल Punjab News: पंजाब में शताब्दी समेत सभी ट्रेने लेट, जाने वजह Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, भगवान गणेश जी की करें पूजा; पढ़ें पंचांग