Punjab News: CM मान ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लाने वाले विमान को फिर से अमृतसर में उतरने संबंधी केंद्र के फैसले का जोरदार विरोध

Mansi Jaiswal
7 Min Read
CM opposed the decision of the Center to allow the plane carrying Indians deported

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत सरकार द्वारा अमेरिका से गैर-कानूनी प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहे विमान को अमृतसर (Amritsar) हवाई अड्डे पर उतारने के फैसले का जोरदार विरोध करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने इस कदम को पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की केंद्र सरकार की गहरी साजिश बताया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को भारत के लिए सबसे ज्यादा अनाज पैदा करने वाला और देश की खड़गभुजा के रूप में जाना जाता है, लेकिन भाजपा की अगुआई वाली सरकार ने सूबे को बदनाम करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

एक सोची समझी साजिश

उन्होंने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर आने वाले विमान को अमृतसर में उतारना भारत सरकार की विश्व स्तर पर पंजाब की छवि को खराब करने की एक सोची समझी साजिश है। भगवंत सिंह मान ने विदेश मंत्रालय द्वारा अमृतसर को यह विमान उतारने के लिए चुनने पर सवाल उठाया जब देश में सैकड़ों अन्य हवाई अड्डे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले ही विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के पास यह मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन उनसे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी एक विमान अमृतसर उतरा था और अब दो अन्य विमानों को बिना किसी ठोस तर्क के उतारा जा रहा है।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

90 फ़ीसदी से अधिक लोग पंजाब से

भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबियों को इस लिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पंजाबियों को पसंद नहीं करती, जबकि यह सच भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि भारतीय आजादी संघर्ष के दौरान शहीद हुए, जेलों में बंद हुए या निर्वासित किए गए 90 फ़ीसदी से अधिक लोग पंजाब से थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह स्पष्ट करे कि पंजाब खासकर अमृतसर को ही क्यों चुना गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी दुश्मन देश अमृतसर से 40 किलोमीटर दूर होने के बावजूद अमेरिका का एक सैन्य विमान यहां उतारा जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब राज्य सरकार यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करने की मांग करती है तो कई बेकार कारणों के चलते मांग को रद्द कर दिया जाता है।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोग डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश, किसी ने 40 लाख, तो किसी ने दिए थे 70 लाख रुपए

पंजाबियों को ही अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की छवि को खराब करने के लिए डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर जाने वाले विमान को बिना किसी तर्क के यहां उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर जाने वाले विमान को हिंडन हवाई अड्डे पर उतारा जा सकता है और राफेल जेट को अंबाला में उतारा जा सकता है, तो इस विमान को देश के किसी अन्य हिस्से में क्यों नहीं उतारा जा सकता।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि गैर-कानूनी इमीग्रेशन सिर्फ पंजाब की ही समस्या नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय समस्या है और इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब ही इससे बुरी तरह प्रभावित है, इसलिए सिर्फ पंजाबियों को ही अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

मोदी को वापसी का तोहफा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अपने आपको विश्व गुरु’ बताने वाले भारतीयों के अधिकारों की सुरक्षा में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश की विदेश नीति की बड़ी असफलता है क्योंकि जिस समय मोदी अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हाथ मिला रहे थे, उसी समय जंजीरों में जकड़े भारतीयों को फौजी के जहाज द्वारा डिपोर्ट किया जा रहा था।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस दौरे में अपनी आत्म-प्रशंसा के अलावा मोदी ने कुछ भी नहीं हासिल किया और ट्रम्प ने जंजीरों में जकड़े भारतीयों को उनकी मातृभूमि पर भेजकर मोदी को वापसी का तोहफा दिया है।

गैर-कानूनी प्रवास ने अपने पैर पसारे

मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार डिपोर्ट किए गए इन भारतीयों की सम्मानजनक वापसी को सुनिश्चित नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यह बच्चे पिछले सात दशकों से देश में प्रचलित इस प्रणाली के शिकार हो रहे हैं जहां गैर-कानूनी प्रवास ने अपने पैर पसारे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि संकट के इस क्षण में उनका साथ देने के बजाय, मोदी सरकार ने उन्हें अनदेख कर दिया है जो कि बिलकुल भी जायज़ नहीं है।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

बदनाम करने की साजिशें रचने पर तुली

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश पर लौटने पर इन भाइयों-बहनों का सम्मान किया जाना चाहिए था और भारत सरकार को उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उनकी सम्मानजनक वापसी को सुनिश्चित करने की बजाए केंद्र सरकार ने भारतीयों को ज़लील किया है, जिसके लिए उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जा सकता।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबी हमेशा केंद्र सरकार की खराब नीतियों के खिलाफ खड़े रहे हैं, इसलिए भाजपा और इसकी सरकार पंजाबियों से नफरत करती है और उन्हें बदनाम करने की साजिशें रचने पर तुली हुई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद... Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 77वां दिनः 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 250... Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल...