डेली संवाद, बठिंडा। Accident In Punjab: पंजाब (Punjab) के जिला बठिंडा (Bathinda) में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें पुलिसकर्मी समेत 3 लोग घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा में स्कॉर्पियो ने एक बाइक और पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हुए। हादसा बरनाला-बाईपास के होटल सफायर के पास स्लिप रोड पर हुआ है।
आरोपी मौके से हुआ फरार
घायलों में पंजाब पुलिस के जवान सुरिंदर सिंह (34) और मां-बेटे की जोड़ी शामिल है। मां सुमन रानी (58) और बेटा मोंटी (37) सराभा नगर के रहने वाले हैं। पुलिस जवान सुरिंदर सिंह मुलतानिया रोड का निवासी है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है।

हादसे में सबसे ज्यादा चोट पुलिस जवान को आई है। उसके दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया है। स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।


