Punjab News: पंजाब के इन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द, जारी हुए आदेश

Muskan Dogra
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज पंचायत भवन गुरदासपुर में गुरदासपुर सहित 4 जिलों पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर माझा क्षेत्र में गेहूं के खरीद प्रबंधनों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में चल रहे गेहूं के खरीद सीजन को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए 8 लाख से अधिक किसानों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया है और राज्य सरकार ने पूरे सीजन को सुचारू बनाने के लिए गेहूं की खरीद के लिए 28,894 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट पहले ही प्राप्त कर ली है।

बिना किसी कारण छुट्टी नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि राज्य भर में 1864 खरीद केंद्र (मंडियाँ) स्थापित करने के अलावा बंपर फसल के मद्देनजर लगभग 600 अस्थायी खरीद केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। लाल चंद कटारूचक्क ने मंडियों में गेहूं की फसल के दाने-दाने को खरीदने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि फसल की खरीद के 24 घंटों के अंदर किसानों को भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने खरीद प्रबंधन में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी ठोस कारण के छुट्टी नहीं करेंगे और सीजन समाप्त होने तक वे मंडियों और अपने स्टेशन पर हाजिर रहेंगे।

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने माझा क्षेत्र से संबंधित चार जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन में गेहूं की खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस बार के सीजन के दौरान माझा क्षेत्र से संबंधित जिला गुरदासपुर में 6.69 लाख मीट्रिक टन, अमृतसर में 7.54 लाख मीट्रिक टन, तरनतारन में 7.76 लाख मीट्रिक टन और जिला पठानकोट में 0.73 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल मंडियों में आने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पीने के साफ और शुद्ध पानी, बाथरूम, बिजली और साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा मंडियों में फर्स्ट-एड मेडिकल किटों का प्रबंधन भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों को तरपालों आदि के आवश्यक प्रबंध करने के लिए पाबंध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले के खरीद सीजन के दौरान भी खरीद के पुख्ता प्रबंध किए थे और इस बार भी किसानों को मंडियों में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर उनके साथ पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन के चेयरमैन रमन बहल, आम आदमी पार्टी के जिला शहरी प्रधान शमशेर सिंह दीनानगर, वरिष्ठ डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जालंधर डिवीजन, मनीष नरूला, डी.एफ.एस.सी. गुरदासपुर सुखजिंदर सिंह के अलावा माझे के सभी जिलों के डी.एफ.एस.सी., जिला मंडी अधिकारी और विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने युवाओं को भगवान श्री परशुराम जी द्वारा दिखाए गए न्याय, समानता और स... Jalandhar News: भगवान श्री परशुराम जी ने अन्याय, अत्याचार और बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी: मोहिंदर भ... Jalandhar News: विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित कोटा ना रखने वाले स्कूलों के लाइसेंस रद्द कि... Punjab News: पंजाब पुलिस में व्यापक तबादले, 116 पुलिस अधिकारी बदले गए, पढ़ें ट्रांसफर List Punjab News: पंजाब में 30 अप्रैल को बंद की कॉल! पढ़ें क्या है सच्चाई Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया UPSC क्लियर करने वालों का सम्मान, बोले- आपका चयन हर... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नं 64 आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, हरियाणा को एक भी बूंद ज्यादा पानी नहीं देंगे Punjab News: पंजाब में गैंगवार, पूर्व पार्षद के बेटे ने गैंगस्टर को मारी गोली, मौत Fire In Restaurant: रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, जिंदा जल गए 22 लोग; कई घायल