डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के गोबिंदगढ़ मार्केट में आज गैस सिलैंडर से आग लग गई। सुनील मेडिकोज के मालिक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
सुनील शर्मा के मुताबिक उनके शाप के साथ ही क्वार्टर बने हैं। जिनमें किराए पर बाहरी लोग रहते हैं। शाम को अचानक आग लगी। गैस सिलैंडर को आग लगते देख अफऱा-तफरा मच गई। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तत्काल फायर की टीम पहुंची और गैस सिलैंडर की आग पर काबू पाया।
देखें वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=euJp848073c






