इनोसैंट हाट्र्स में मनाया गया ‘विश्व पुस्तक दिवस’, बच्चों ने जानी पुस्तक की महत्ता

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
‘विश्व पुस्तक दिवस’ के अवसर पर इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड एवं रॉयल वल्र्ड स्कूल में विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा बच्चों को पुस्तकों का महत्तव समझाया गया। पहली से पांचवीं तक के बच्चों से ‘कैलीग्राफी’ करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर लिखाई लिखकर हस्त-लिखित कला का प्रदर्शन किया।

छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने सुंदर बुक मार्क बनाए। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक कुशलता को बढ़ावा देना है। नवम तथा दशम कक्षा के बच्चों ने बुक-रिव्यू की गतिविधि में भाग लिया, बच्चों ने पुस्तक पढक़र उसका रिव्यू पेश किया। छोटे बच्चों को लाइब्रेरी में ले जाया गया, जहां उन्हें पुस्तकों के महत्त्व की जानकारी दी गई और बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे पुस्तकों का चयन करके उन्हीं पढ़ें।

पुस्तकें मित्र के समान होती हैं इसलिए उनको संभाल कर रखना चाहिए तथा अपनी रुचि पुस्तकें पढऩे में लगानी चाहिए। पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘स्कूल बैग सैटिंग’ डैमो भी दिखाई गई जिससे बच्चे अपनी पुस्तकों को ठीक प्रकार से अपने बैग में रख सकें तथा उनकी संभाल कर सकें। विद्यालय में बुक-रिव्यू गतिविधि करवाने का उद्देश्य बच्चों में पढऩे की रुचि जागृत करना है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *