Infosys को 32 हजार करोड़ रुपये का GST नोटिस: समझिए क्या है पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवादचंडीगढ़ | Infosys: आईटी कंपनी Infosys पर 32 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने Infosys को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है। यह मामला जुलाई 2017 से 2021-2022 तक का है, जिसमें Infosys पर अपनी विदेशी शाखाओं से सेवाएं प्राप्त करने पर IGST (इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) का भुगतान न करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: Rule Change From 1st August: एलपीजी से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अगस्त 2024 से लागू हुए 6 बड़े बदलाव

क्या है पूरा मामला?

Infosys को 32 हजार करोड़ रुपये का GST नोटिस: समझिए क्या है पूरा मामला

आरोप है कि Infosys ने अपनी विदेशी शाखाओं से सेवाएं प्राप्त की, लेकिन उन पर 32,403 करोड़ रुपये के IGST का भुगतान नहीं किया। टैक्स डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि Infosys ने सेवाओं के आयात पर IGST का भुगतान नहीं किया, जिसके कारण यह मामला जांच के दायरे में है।

Infosys ने इस नोटिस को प्री-शो कॉज नोटिस बताते हुए कहा है कि नियमों के मुताबिक, ऐसे खर्चों पर जीएसटी लागू नहीं होता है। In fosys ने कहा कि जीएसटी परिषद की सिफारिशों पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी एक हालिया सर्कुलर के मुताबिक, भारतीय इकाई को विदेशी शाखाओं की ओर से दी जाने वाली सेवाएं जीएसटी के अधीन नहीं हैं। जीएसटी भुगतान आईटी सेवाओं के निर्यात के खिलाफ क्रेडिट या रिफंड के लिए है।

Infosys कंपनी का बयान

Infosys को 32 हजार करोड़ रुपये का GST नोटिस: समझिए क्या है पूरा मामला

Info sys ने कहा कि हमने अपने सभी जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है और इस मामले में केंद्र और राज्य के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। Infos ys का कहना है कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा भेजे गए नोटिस में विदेशी शाखाओं से सेवाएं प्राप्त करने के बदले कंपनी पर टैक्स का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इसलिए, In fosys को भारत के बाहर स्थित शाखाओं से प्राप्त आपूर्ति पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत 32,403 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी बताया गया है।

रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म क्या है?

Infosys को 32 हजार करोड़ रुपये का GST नोटिस: समझिए क्या है पूरा मामला

रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत, जब कोई भारतीय कंपनी विदेश से सेवाएं प्राप्त करती है, तो उसे उस पर टैक्स का भुगतान करना होता है। आमतौर पर, टैक्स सेवा प्रदाता द्वारा भुगतान किया जाता है, लेकिन रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत, टैक्स सेवा प्राप्तकर्ता द्वारा भुगतान किया जाता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद... Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 77वां दिनः 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 250... Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल...