Wayanad News: वायनाड में लैंडस्लाइड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, केरल ने केंद्र से ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की अपील की

Muskan Dogra
3 Min Read

Wayanad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को वायनाड के उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां हाल ही में भूस्खलन हुआ था। इस भूस्खलन से बड़े पैमाने पर तबाही मची और सैकड़ों लोगों की जान चली गई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह जानकारी दी है और साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस भयानक घटना को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित किया जाए।

यह भी पढ़ें: CBI Arrests ED Assistant Director: सीबीआई ने ईडी के सहायक निदेशक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Wayanad में लैंडस्लाइड की स्थिति

Wayanad News: वायनाड में लैंडस्लाइड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, केरल ने केंद्र से ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की अपील की
Wayanad News

30 जुलाई को Wayanad के चूरलमाला और मुंदक्काई इलाकों में भारी भूस्खलन हुआ, जिससे कई लोग प्रभावित हुए और पूरे इलाके में तबाही का मंजर फैल गया। अब तक 420 शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है और सर्च ऑपरेशन जारी है। राज्य सरकार ने बताया कि 225 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 195 अन्य लोगों के शरीर के अंग अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं।

केंद्र सरकार से उम्मीदें

Wayanad News: वायनाड में लैंडस्लाइड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, केरल ने केंद्र से ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की अपील की
Wayanad News

मुख्यमंत्री विजयन ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्थिति की जांच के लिए एक समिति बनाई है। इस समिति का अध्यक्ष पहले ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुका है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां की स्थिति को समझेंगे और केंद्र से राहत और सुधार के लिए जरूरी मदद मिलेगी।

राहत सामग्री की समस्या

Wayanad के राहत केंद्रों में सात टन कपड़े इकट्ठा हुए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर कपड़े पुराने और इस्तेमाल किए हुए हैं, जो उपयोग में नहीं आ सकते। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे राहत शिविरों के लिए ऐसे सामान भेजने से बचें।

राहत और बचाव कार्य

Wayanad News: वायनाड में लैंडस्लाइड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, केरल ने केंद्र से ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की अपील की
Wayanad News

मुख्यमंत्री ने बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) के लिए काफी मदद मिल रही है। वायनाड के जंगलों में सेना, एसओजी और वन अधिकारियों की एक विशेष टीम खोजबीन का काम कर रही है। सेना ने 10 दिन का बचाव अभियान पूरा कर लिया है और अब आगे का काम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और केरल पुलिस को सौंपा जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से राज्य सरकार को उम्मीद है कि वायनाड में इस आपदा के बाद राहत और पुनर्वास के काम में तेजी आएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में फेरबदल, ज्वाइंट कमिश्नर की छुट्टी, 'डिच मैन' ... Punjab News: पंजाब में बच्चे का अपहरण, पुलिस और किडनैपरों के बीच 20 मिनट तक चली गोलियां, 1 बदमाश की ... Punjab News: पंजाब सरकार क्षेत्रीय स्पाइनल इंजरी सेंटर मोहाली में सुविधाओं को और बेहतर करेगी- डॉ. बल... IKGPTU: पीटीयू में "पढ़ाई के दौरान तनाव प्रबंधन" विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन Punjab News: परिवहन मंत्री की उपस्थिति में सरकारी बसों को डीजल आपूर्ति के लिए आई.ओ.सी. के साथ समझौता Punjab News: नशों विरुद्ध युद्ध; अब तक 1259 एफ.आई.आर दर्ज, 1758 गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी Punjab News: सीएम मान ने यूएई के राजदूत से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के लाभार्थियों के लिए 19.65 करोड़ रुपये की राशि जार... Punjab News: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली सरकार भूजल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध: गुरमीत सिंह खुड्डि...