डेली संवाद, नवांशहर। Canada- Punjab News: पंजाब के नवांशहर जिले के कस्बा बहराम के नजदीक गांव कट के 27 वर्षीय युवक मनजोत सिंह की कनाडा (Canada) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
उनका शव एक पार्क के पास मिला और आशंका जताई जा रही है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। कनाडा की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं गांव में खबर पहुंचते ही परिवार और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।
नौकरी के लिए गया था कनाडा
मृतक युवक के गांव के रहने वाले गुरतीर्थ सिंह ने बताया कि मनजोत सिंह 3 बहन-भाई हैं और मनजोत करीब दो महीने पहले वर्क परमिट वीजा पर कनाडा के सरी में गया था।
उनकी बहन टोरंटो, कनाडा में रहती हैं और उनका छोटा भाई गांव में खेती में अपने पिता बूटा सिंह की मदद करता है। परिवार के मुताबिक, उनकी बेटी ने उन्हें कनाडा से बताया कि मनजोत घर के बाहर पार्क में टहलने गया था।
जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और कनाडा की पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद कनाडा पुलिस को पार्क के पास एक शव मिला। उन्होंने पहचान के लिए उसकी बहन को बुलाया तो मृत युवक मनजोत निकला। अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। इसलिए कनाडा की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।