डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर जालंधर (Jalandhar) में पुलिस ने कमिश्नर ने सख्त आदेश (Order) जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के चलते गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सीएम मान पहुंच कर तिरंगा फहराएंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
स्वतंत्रता दिवस के समारोह के चलते क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान फोटोग्राफरों को ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी रहेगी। इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
अशांति फैलाने की कोशिश की
जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि, स्वतंत्रता दिवस पर कई जगहों पर अशांति फैलाने की कोशिश की जाएगी।
इसी के चलते समारोह के दौरान कोई अप्रिय घटना को रोकने के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं। अगर कोई इन आदेशों को उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से साथ देने के की भी अपील की है।