Punjab News: पटियाला से सांसद परनीत कौर ने शुतराना में धरना दे रहे किसानों से मुलाकात की

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पूर्व विदेश मंत्री और पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने आज 4 दिनों में दूसरी बार शुतराना के प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की। अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से शुतराना के रसोली रोड पर धरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए पटियाला के सांसद अपने साथ एनएचएआई की एक विशेष केंद्रीय टीम भी लाए थे।

किसानों के साथ बातचीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, पटियाला के सांसद ने कहा, “पिछले एक महीने से शुतराना के किसान जम्मू कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, जो फागोपट्टी, डेरा गोबिंदपुरा, रसौली, मतौली गांवों से होकर गुजरता है। आदि ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसने पिछले महीने कहर बरपाया क्योंकि इसने क्षेत्र में घग्गर नदी के बाढ़ के पानी को अवरुद्ध कर दिया और खेतों को नष्ट कर दिया।”

ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा

उन्होंने आगे बताया, ‘इलाके के किसानों की मांग है कि जम्मू कटरा नेशनल हाईवे रोड को बुर्जी नंबर 141 से 145 तक पिलर पर बनाया जाए ताकि भविष्य में पानी इनसे होकर गुजर सके।’ पटियाला से सांसद ने कहा, ”मैंने संसद सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उनकी मांगें उठाईं और उन्होंने मुझे इन मांगों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को किसानों से मुलाकात के बाद, मैंने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया।” मंत्रालय और आज उन्होंने ज़मीनी स्तर पर साइट का दौरा करने और किसानों की समस्याओं को समझने के लिए इंजीनियरों की एक विशेष टीम भेजी है।” परनीत कौर ने कहा, “एनएचएआई टीम ने किसानों की मांगों को सुना है और उन्हें आश्वासन दिया है कि वे सड़क योजना को नया रूप दे रहे हैं, ताकि भविष्य में बाढ़ की कोई और घटना न हो।”

ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी

मुझे उम्मीद है कि एनएचएआई इन गांवों को बड़ी राहत प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द मुद्दों का समाधान करेगा। मैं किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी।”

VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज

Jalandhar में पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी। SHO को खुला चैलेंज | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस... St Soldier News: सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के 100 छात्रों को टॉप फाइव स्टार प्रॉपर्टी में मिला स्था... Dhruv Rathee: यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत, विवाद बढ़ता देख वीडियो डिलीट किया Contaminated Water Deaths Tragedy: शहर में गंदा पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 45 से ज्यादा लोग हुए बी...