डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में पंजाब के युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कनाडा में सड़क हादसे का शिकार हुए एक पंजाबी युवक की 6 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई है।
मृतक 2 साल पहले स्टडी वीजा पर गया था कनाडा
वहीं मृतक की पहचान कंवरपाल सिंह निवासी समाना, पटियाला के रूप में हुई है। मृतक युवक 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। युवक को 4 महीने पहले वर्क परमिट मिला था। बताया जा रहा है कि कंवरपाल कार से काम पर जा रहा था।
इस दौरान कार का ट्रॉली से एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में उसके मस्तिष्क में चोट लगी और फेफड़ा फट गया। इसके साथ ही उसके एक पैर की हड्डी भी टूट गयी। उसने 6 दिनों तक अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ी और 26 अगस्त 2024 को उसकी मौत हो गई।