Mata Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णों देवी जी की यात्रा और दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read
Maa Vaishno Devi Yatra

डेली संवाद, जालंधर। Mata Vaishno Devi Yatra: श्री माता वैष्णों देवी जी की यात्रा और दर्शन की प्लानिंग कर रहे श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है। लोगों की यात्रा को सुखद और बेहतर बनाने के लिए रेलवे विभाग स्पैशल ट्रेन चलाने जा रही है। फिलहाल रेलवे विभाग 2 स्पैशल ट्रेन चलाने की फैसला किया है।

रेलवे विभाग द्वारा नवरात्रों में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 2 स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन दोनो ट्रेनों का अप व डाऊन दिशा में लुधियाना में विशेष तौर पर ठहराव रखा गया है । विभाग के अनुसार नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन नंबर 04049 -50 रिर्जव स्पेशल ट्रेन 16 अक्तूबर से लेकर 30 नवंबर तक चलाई जाएगी ।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

यह ट्रेन इस दौरान प्रत्येक सोमवार व शनिवार को नई दिल्ली से रात को 11 बज कर 30 मिनट चल कर अगले दिन दोपहर दोपहर 11.25 पर कटड़ा पहुंचेगी । वापसी पर ट्रेन कटड़ा से 17 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार व रविवार को चल कर अगले दिन सुबह 6 बज कर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

जानकारी के मुताबिक एससी, स्लीपर व जनरल डिब्बों वाली यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। दूसरी ट्रेन 22 अक्तूबर से 26 नंवबर तक श्री माता वैष्णो दवी कटड़ा- वाराणसी ट्रेन नंबर 01654 -53 चलाई जाएगी जो कि कटड़ा से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

यह ट्रेन कटड़ा से रात को 11 बज कर 20 मिनट पर चल कर अगले दिन वाराणसी रात को 11 बज कर 55 मिनट पर पहुंचेगी और वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 01653 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6 बज कर 20 मिनट पर चल कर अगले दिन कटड़ा 11 बज कर 20 मिनट पर पहुंचेगी।

रेलवे विभाग के मुताबिक 12 फेरे के दौरान ट्रेन अप व डाऊन दिशा में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट , सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी। इससे श्री माता वैष्णों देवी का दर्शन सुखद और बेहतर होगा।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *