डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब (Punjab) में अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते डॉक्टरों और पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के जिला गुरदासपुर में अब रोज रात को ब्लैकआउट करने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दे कि गुरदासपुर जिले में 8 मई से अगले आदेश तक ब्लैकआउट लागू रहेगा।
9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट
मजिस्ट्रेट डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर संवेदनशील माहौल के कारण भारत सरकार और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले आदेशों तक गुरदासपुर जिले में रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा।
बता दे कि ये आदेश केंद्रीय जेल गुरदासपुर व अस्पतालों में लागू नहीं होंगे, लेकिन विभाग केंद्रीय जेल गुरदासपुर व अस्पतालों की खिड़कियां रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक बंद रखने के साथ-साथ उन्हें अच्छी तरह से ढककर रखने को कहा है कोई रोशनी की किरण बाहर ना आए।