Punjab News: हरजोत बैंस ने NHAI अधिकारियों को दिए ये आदेश, पढ़े पूरी खबर

Daily Samvad
3 Min Read
Harjot Bains orders NHAI officials
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी बनाने के काम में तेजी लाने के प्रयासों के तहत पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक, हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना के लिए जरूरी जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और यह भी फैसला लिया कि इस परियोजना की प्रगति का वे साप्ताहिक जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यहां पंजाब सिविल सचिवालय-1 में एन.एच.ए.आई., एम.ओ.आर.टी.एच. और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी बनाने संबंधी परियोजना की महत्ता पर जोर देते हुए इसे एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ घोषित किया, जो क्षेत्र के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

परियोजना पर काम शुरू होने के लिए तैयार

इस हाईवे की महत्ता का उल्लेख करते हुए बैंस ने कहा कि यह मार्ग पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है और विशेष तौर पर श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी जैसे पवित्र स्थानों के कारण इस परियोजना की महत्वता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर इस सड़क को चारमार्गी करना अत्यंत जरूरी है।

गौरतलब है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से साल 2022 से श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निरंतर प्रयासों को बल मिला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ दो बैठकों के बाद इस परियोजना को दिसंबर 2024 में औपचारिक मंजूरी मिली। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) समेत मुख्य औपचारिक कार्रवाइयों के पूरा होने से अब इस परियोजना पर काम शुरू होने के लिए तैयार है।

लंबित मांग पूरी हो सके

हरजोत सिंह बैंस ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को भरतगढ़-बड़ा गांव सर्विस लेन लिंक पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए, जो कि लंबे समय से लंबित पड़ा था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा और क्षेत्र की सड़क सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण सुधार होगा।

उन्होंने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को गांव सरसा नंगल में फुट ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के लिए भी कहा ताकि स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो सके।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *